आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा है कि बीजेपी सरकार यूपी की सुख-शांति को जंगलराज की आग में जलाना चाहती है। बेटियों के लिए तो भाजपा सरकार ‘काल‘ बन गयी है। सड़क पर चलना तो दूर अपने घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर भी वे सुरक्षित नहीं है।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने मिशन शक्ति के तहत प्रदेश के 1,535 थानों में बने महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ
सीएम योगी द्वारा शुरू की गयी योजनाओं पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा है कि मुख्यमंत्री ‘मिशन शक्ति‘ का नया राग अलापने लगे हैं। पिंक बूथ बना रहे हैं। इन टोटकों से महिलाओं को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। इससे पहले उनका रोमियो स्क्वॉएड फ्लाप साबित हो चुका है। सत्ता से विदाई की बेला में इन हथकंडों का परिणाम शून्य ही होगा। जब सत्ता का संरक्षण रहेगा तो इस तरह के कागजी ड्रामें से क्या हासिल होगा?
यह भी पढ़ें- ‘मिशन शक्ति’ की शुरूआत कर मुख्यमंत्री ने किया एलान, यूपी पुलिस भर्ती में अब 20 प्रतिशत होंगी बेटियां
अपने बयान में आज हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री का दावा है कि उनके रहते अपराधी या तो जेल भेज दिए गए हैं या फिर राम नाम सत्य की राह पर चले जाएंगे। उनके ठोको संदेश के बाद यह उनका दूसरा अमानवीय, अलोकतांत्रिक और विधि के विपरीत निर्देश है। उनके ‘रामराज‘ का ऐसा चमत्कार है कि दो आइपीएस अफसर ही फरार हैं, लंबे समय से ढूंढे नहीं मिल रहे हैं, जबकि बेखौफ अपराधी मुख्यमंत्री की ठोको नीति अपनाकर अपहरण, लूट, हत्या की घटनाओं को अंजाम देने में कोई संकोच नहीं हैं। जब पुलिस और अपराधी मिलजुल कर काम करेंगे तो जनता की सुरक्षा का क्या होगा?