आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस की जंग में जान जोखिम में डालकर अहम भूमिका निभा रहे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। ऐसा ही एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज से सामने आया है।
जहां मेडिकल स्टाफ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल के दौरान अति आवश्यक किट मांगें जाने पर न सिर्फ काम से हटाने बल्कि हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस बीच किसी ने मेडिकल स्टाफ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। शनिवार को वायरल वीडिया को अपने ट्विटर अकाऊंट से ट्विट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है।
प्रियंका ने ट्विट कर कहा कि इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है। वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं। बांदा में नर्सों और मेडिकल स्टाफ को उनकी निजी सुरक्षा के उपकरण न देकर और उनके वेतन काट करके बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली में मजदूरों पर केमिकल डाले जाने पर योगी सरकार से बोलीं प्रियंका, मत करें ऐसे अमानवीय काम
साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि यूपी सरकार से मैं अपील करती हूं कि ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है, बल्कि उनकी बात सुनने का है।
नीचें वीडियो में देखे आखिर क्या है मेडिकल स्टाफ का आरोप-
..ये समय इन योद्धाओं के साथ अन्याय करने का नहीं है बल्कि उनकी बात सुनने का है।2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 4, 2020