आरयू संवाददाता, बांदा। यूपी के बांदा जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक ऑटो (अप्पे) को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की और मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में दो मासूम भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य किया। अधिकारियों के अनुसार, इनोवा ने ऑटो में सामने से सीधी टक्कर मार दी, जिसमें अप्पे चकनाचूर हो गयी।
यह भी पढ़ें- शहीद-पथ पर भीषण सड़क हादसे में DCM ड्राइवर की मौत, लगा लंबा जाम
इस हादसे के बाद कई यात्रियों के शव अप्पे के मलबे में फंसे थे। इनोवा पानी भरे गड्ढे में कूदी और अनियंत्रित होकर ऑटो से भिड़ गई। चालक मौके से फरार है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मृतकों में सात और दस वर्षीय दो बच्चे भी हैं।
फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।