आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर शनिवार को एक यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार जुल्म भी करती है और कराहने भी नहीं देती। नोटबंदी, जीएसटी, कृषि विधेयक से जनता बेहाल है, लेकिन अपनी हठधर्मी और अहंकार में चूर बीजेपी सरकार जनता का दर्द सुनने को तैयार नहीं है।
अखिलेश ने आज यह बातें सपा मुख्यालय में इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सीडा, सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र जौनपुर के उद्यमियों को संबोधित करते हुए कही। सपा अध्यक्ष ने बीजेपी की केंद्र व यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार रोज-रोज विकास और काम का नाटक करती है, जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा काम के अलावा सब कुछ कर सकती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छोटे, मंझोले उद्योग बेकारी दूर करने में मददगार हो सकते हैं, लेकिन भाजपा सरकार की नीयत साफ नहीं है। उद्यमियों द्वारा जोखिम उठाने के बाद भी उन्हें उन्हें अपमान झेलना पड़ता है। भाजपा सरकार उद्यमियों को धमकी देती है, उनका उत्पीड़न किया जाता है। एक अच्छी व्यवस्था सरकारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के प्रस्ताव से भड़के किसानों ने किया आंदोलन तेज करने का ऐलान, अंबानी-अडानी के प्रोडक्ट्स का भी करेंगे बायकॉट
रोजगार को लेकर अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी असीमित रूप से बढ़ी है। उद्योग के लिए अत्यावश्यक विद्युत के लिए भाजपा सरकार ने बिजलीघर नहीं बनाए हैं। इस सरकार में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। बैंक कर्ज नहीं दे रहे हैं, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। छोटे उद्यमियों को सुरक्षा, सम्मान और राहत देने के बजाय भाजपा सरकार कारपोरेट को ही संरक्षण दे रही है। 20 लाख करोड़ के पैकेज का बड़ा प्रचार हुआ पर उत्तर प्रदेश को क्या मिला? कोई इस प्रदेश में इन हालात में उद्योग लगाने क्यों आएगा?
हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल में औद्योगिक विकास के लिए योगी सरकार कोई ठोस योजना नहीं बना पाई है। मेडिकल सुविधाओं का विस्तार नहीं हो सका। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी सड़क नहीं बन सकी।
कार्यक्रम के दौरान इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश ने संस्था का परिचय दिया, जबकि उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने रिपोर्ट पेश की।
वहीं बृजेश यादव ने मांग उठाते हुए कहा कि सीड़ा सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र फ्री होल्ड किया जाए साथ केंद्रीय विद्यालय खोला जाए। इसके अलावा सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार किया जाए, ट्रांसफर लेवी चार्ज 15 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत हो, उद्योग लगाने के लिए कैपिटल सब्सिडी देना बहाल करें तथा मुगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर नीलांचल और गरीब रथ एक्सप्रेस गाड़ियां रोकने की व्यवस्था हो।
यह भी पढ़ें- AAP प्रवक्ता का दावा, जनता को बिल के नाम पर ठगने व अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए ड्रामा कर रहा यूपी का बिजली विभाग
कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल डिवीजनल चेयरमैन सूर्य प्रकाश हवेलिया, पूर्व अध्यक्ष मनीष गोयल, कोषाध्यक्ष शत्रुघन मौर्य, उपाध्यक्ष मोहम्मद सुहैल, सचिव डॉ. कृष्ण देव प्रजापति एवं अरविंद कुमार मौर्य के अलावा दिनेश तिवारी, मोहम्मद जफर, संतोष मौर्य, राकेश गुप्ता, संजय सिंह, दीपचंद्र सोनकर, राजेंद्र सिंह बिंद व पंचदेव बिंद मौजूद रहें।