आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपराध, सड़क दुर्घटना व बेरोजगारी को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते यूपी में लोग बेमौत मर रहें हैं, लेकिन सरकार में उनके प्रति कोई संवेदना नहीं है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: आतंक का पर्याय बने साड़ ने घर के बाहर ले ली सेल्समैन की जान, शिकायत के बाद भी बैठा रहा नगर निगम, कालोनीवासियों में रोष
सपा अध्यक्ष ने आज अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह की औपचारिकता लखनऊ में छोटी-मोटी कवायद के बाद लगभग पूरी हो गयी। सड़क दुर्घटना सिर्फ हेलमेट से नहीं होती है। इसके और भी कारण है। सरकार की उनके प्रति न कोई जिम्मेदारी है और नहीं कोई संवेदना है। राज्य की सड़कों दुर्घटनाओं में प्रतिदिन दर्जनों लोगों की मौतें हो रही हैं। डिवाइडर, कट और डायवर्जन की बेतरतीब बनावट से भी दुर्घटनाएं होती हैं। यातायात नियमों की अनदेखी भी एक बड़ा कारण है। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आयी उसकी जनविरोधी नीतियों से लोग बेमौत मर रहे हैं। हजारों परिवार उजड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- DGP ओपी सिंह ने हेलमेट पहनकर निकाली मातहतों के साथ साइकिल रैली, दिया जरूरी संदेश
कानून-व्यवस्था पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में हत्याओं का तो कोई हिसाब नहीं है। कोई दिन नहीं जाता है जब व्यापारियों से लूट और उनकी हत्या न होती हो। कभी सर्राफा व्यापारी तो कभी कपड़ा व्यापारी से लूटकर उनकी हत्या कर दी जाती है। साथ ही कभी तेल का धंधा करने वाले व्यापारी व अन्य व्यापार धंधे से जुड़े व्यापारी हत्यारों का शिकार बन रहें हैं। क्या यही भाजपा सरकार का सुशासन है?
सैकड़ों किसान कर्ज और बदहाली के कारण कर चुके हैं आत्महत्या
किसानों के कर्ज और युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्व सीएम ने कहा कि सैकड़ों किसान कर्ज और बदहाली के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। बेरोजगारी के कारण नौजवान भी हताशा में दर-दर भटक रहे हैं। कुछ ने तो बेरोजगारी और कुंठा में आत्महत्या तक कर ली है और कुछ आत्महत्या करने को मजबूर हैं।