आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले शनिवार को इस बात का ऐलान किया है कि पहले वनडे मैच के लिए दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाता है, क्योंकि पांच खिलाड़ी इस सीरीज से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले बीसीसीआइ ने चयनकर्ताओं की समिति के कहने पर ईशान किशन और ऑलराउंडर शाहरुख खान को टीम के साथ जोड़ा है।
कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे, जबकि केएल राहुल मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। सीरीज की शुरूआत रविवार छह फरवरी को होगी। वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाएंगे, जबकि टी20आई के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होंगे।
23 वर्षीय किशन ने दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है। उन्होंने पांच टी20आई में भी भाग लिया है जिसमें से उन्होंने 113 रन बनाए हैं। किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक प्रमुख सदस्य भी थे। चेन्नई में जन्मे 26 वर्षीय शाहरुख, जो खेल खत्म करने की अपनी क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं, दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने 33 लिस्ट ए ‘खेल खेले हैं जिसमें से उन्होंने 737 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना संक्रमित, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती
पहले वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, ईशान किशन, शाहरुख खान।
मालूम हो कि हाल ही में शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। ये तीनों वनडे सीरीज के लिए पहले चुने गए थे। अक्षर पटेल भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। रिजर्व खिलाड़ी नवदीप सैनी भी कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल किया गया था।