आरयू वेब टीम।
हिंदुस्तान जो भी करेगा दुनिया उसे गौर से देखती है। भारत की ताकत है कि वो डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदल देता है। कभी अभिनंदन का अर्थ होता था शुभकामनाएं और अब अभिनंदन का अर्थ ही बदल जाएगा।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पाकिस्तान से रिहा भारतीय पायलट के अभिनंदन संदर्भ में दिल्ली में कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी इंडिया 2019 की कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहीं। इससे पहले पीएम मोदी ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट करते हुए कहा था, ‘‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर में स्वागत है।
यह भी पढ़ें- 60 घंटा पाक में रहने के बाद भारत लौटे जांबाज अभिनंदन, देशभर में जश्न का माहौल
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि होम लोन पर ब्याज दर पहले के मुकाबले कम हुए हैं, पांच लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं। पीएम ने आगे कहा कि भारत में कंस्ट्रक्शन की अप्रोच में हमने एक और बदलाव किया है। अब चाहे सड़कें हों, रेज़िडेंशियल अपार्टमेंट्स हों या फिर कमर्शियल बिल्डिंग्स, इको फ्रेंडली, आपदा लचीलापन और ऊर्जा से भरपूर निर्माण को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल में ही कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जीएसटी को बहुत कम किया गया है।
यह भी पढ़ें- पाक PM का ऐलान वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कल करेंगे भारत के हवाले
साथ ही अफॉर्डेबल हाउसिंग पर जीएसटी आठ प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत किया गया है, वहीं अंडर कंस्ट्रक्शन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक घर केवल दीवार नहीं है, यह वो जगह है जहां सपने देखने की शक्ति आती है और आकांक्षाएं पूरी होती हैं। यह गरिमा और सुरक्षा से जुड़ा होता है।