आरयू वेब टीम। देशभर में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह संख्या बढ़कर 11 हजार के करीब पहुंच गई है। 24 घंटे में कोरोना के 1663 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1190 संक्रमितों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। या फिर उनके देश भेजा जा चुका है।
वहीं इससे पहले आज अपराह्र एक प्रेसवार्ता में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 339 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8988 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 160 मौतें हुई हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 43 लोग जान गंवा चुके हैं। गुजरात में संक्रमण के चलते 26, पंजाब में 11 और दिल्ली में 28 लोगों की जान गई है। देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2334 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर 1510 मामलों के साथ दिल्ली और 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन विस्तार की घोषणा के बाद गृह मंत्री ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार
उन्होंने कहा कि यदि किसी विशिष्ट जगह पर 28 दिनों तक कोविड-19 का कोई मामला रिपोर्ट नहीं किया जाता है, तो कह सकते हैं कि हम वायरस के ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ने में सक्षम हैं। लव अग्रवाल ने कह कि देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 के लिए समर्पित 602 अस्पतालों में 1,06,719 आईसोलेशन बेड और आइसीयू बेड तैयार हैं।
वहीं आइसीएमआर के आर गंगाखेड़कर ने कहा कि कल हमने बताया कि हमारे पास किट हैं जो छह सप्ताह तक चल सकती हैं। हमें आरटी-पीसीआर किट के लिए एक और किस्त मिली है जो पर्याप्त है। इसके अलावा लगभग 33 लाख किट के ऑर्डर कर रहे हैं और 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब तक 2,31,902 टेस्ट किए हैं।
इसके अलावा गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्यसलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गरीबों को तीन महीने तक पांच किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा। राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। मजदूरों की दिक्कतें दूर करने के लिए शिकायत केंद्र है।