आरयू वेब टीम। कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में और भी खौफनाक होती जा रही है। सोमवार को कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केसों का आंकड़ा पहली बार एक लाख के पार पहुंच गया, जबकि इसी अवधी में खतरनाक वायरस के कारण 478 लोगों की जान चली गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के एक लाख तीन हजार 558 नए मरीज सामने आए हैं और 478 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 52 हजार 847 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
आज जारी किए गए आकंड़ों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 25 लाख 89 हजार 67 हो गए हैं। इन मामलों में से एक करोड़ 16 लाख 82 हजार 136 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि एक लाख 65 हजार 101 लोगों की इस बीमारी ने जान ले ली है। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या सात लाख 41 हजार 830 है।
यह भी पढ़ें- साल में पहली बार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 हजार के पार, 513 मरीजों की मौत
वहीं पिछले 24 घंटों में मिले कुल मरीजों में से अकेले महाराष्ट्र में से ही 57 हजार से ज्यादा कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है। महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है। मुंबई शहर में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 11,206 नये मामले सामने आये।
इसके अलावा यूपी में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 31 लोगों की मौत हुई है।