आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी आ रही। लगातार चार दिनों से 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये जा रहे हैं। 24 घंटे में 17 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कोरोना के 17,073 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसी अवधी में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं आंकड़ों की बात करें तो 24 घंटों में महाराष्ट्र में छह हजार से भी ज्यादा मामले मिले हैं। इसके साथ ही पूरे भारत में अब कोरोना के सक्रिय मामले 94,420 तक पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना के आंकड़ों में भारी इजाफा, 24 घंटों में मिले 13,313 मरीज, 38 की मौत
कोरोना की वजह से मौतों का सरकारी आंकड़ा 5.25 लाख के पार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ भारत में कोरोना की वजह से अब तक 525020 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 24 घंटों में 15208 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। पूरे देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना से चार करोड़ 27 लाख 87 हजार 606 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 3,03,604 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86 करोड़ दस लाख 15 हजार 683 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।