आरय वेट टीम।
इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के बाद फौरन बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए इथोपिंयन एयरलाइन के विमान में बैठे 157 लोगों की मौत के बाद अब भारत सहित दुनियाभर में सुरक्षा को लेकर नए कदम उठाए जा रहे हैं।
हादसे को देखते हुए चीन, इंडोनेशिया और इथियोपिया के बाद अब सिंगापुर ने जहां सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग 737 मैक्स- 8 का व्यावसायिक इस्तेमाल अस्थायी रूप से बंद करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- UP: बागपत के खेत में क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, दोनों पायलट ने कुछ इस तरह बचाई जान
विमानन नियामक ने कहा है कि सिंगापुर का नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएस) बोइंग 737 मैक्स विमान के सभी वेरिएंट के परिचालन को निलंबित कर रहा है। विमानन नियामक ने कहा कि पांच महीने में यह दूसरा मौका है, जब बोइंग के इसी मॉडल का विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले इंडोनेशियाई कंपनी लॉयन एयर का इसी मॉडल का नया विमान जकार्ता में अक्टूबर 2018 में क्रैश हुआ था। इसमें 189 लोगों की मौत हुई थी। इथियोपिया में हादसे के बाद इस विमान को लेकर उठ रहे सवालों के बीच चीन, इंडोनेशिया, इथोपिया के बाद अब सिंगापुर ने बोईंग 737 मैक्स 8 इस्तेमाल बंद करने को कहा है।
यह भी पढ़ें- लैंडिंग के दौरान काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, 50 की मौत
वहीं भारत ने इस संबंध में अतिरिक्त सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। डीजीसीए के निर्देशों के अनुसार निर्देशों के अनुसार इन विमानों की उड़ानों का परिचालन करने वाले पायलटों के पास कम से कम एक हजार घंटे का उड़ान अनुभव होना चाहिए।