भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात होंगे होमगार्ड

भारत-नेपाल बॉर्डर

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण एवं होमगार्डस मंत्री अनिल राजभर ने जनसमस्याओं के समाधान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान ही योगी सरकार का संकल्प है।

यह भी पढ़ें- पुलिस स्‍मृति दिवस पर योगी की घोषणा, शहीदों के परिवारवालों को मिलेगी दुगनी सहायता राशि

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि पंजाब की तरह ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा करेंगे। इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर होमगार्डस की तैनाती होगी इससे होमगार्डस की ड्यूटी की समस्या का समाधान होगा। दस से बारह हजार होमगार्डस जवानों को ड्यूटी मिलेगी। वहीं होमगार्डस के भुगतान के बारे में उन्‍होंने कहा कि यह काम केंद्र सरकार करेगी।

बढ़ाई जाएगी 15 यूनिट

होमगार्डस मंत्री ने कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन की 15 यूनिट थी अब हम 15 यूनिट और बढाएंगे। हर जिले में सिविल डिफेंस की यूनिट होगी। ब्लाक स्तर पर किसान प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिससे अचार, मुरब्बा, पापड़ समेत अन्‍य चीजें बनाने के साथ ही अधिक उपजाऊ खेती करके किसान अतिरिक्‍त कमाई भी कर सकेंगे

यह भी पढ़ें- अब बाबा करेंगे देश की सुरक्षा, जाने कैसे