आरयू वेब टीम। पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर शनिवार को जम्मू–कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान अपनी राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठें और संवाद की पहल करें। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर बढ़ रही हताहतों की संख्या को देखना दुखद है।
महबूबा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, “एलओसी के दोनों ओर हताहतों की बढ़ती संख्या को देखना दुखद है। भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर संवाद की पहल करें.. वाजपेयी जी और मुशर्रफ साहब के बीच संघर्ष विराम पर बनी सहमति और अनुपालन को बहाल किया जाता है तो यह अच्छी शुरुआत होगी..।”
यह भी पढ़ें- PM मोदी पर महबूबा मुफ्ती का तंज, हर जगह फेल होने पर इन्हें आती है कश्मीर व आर्टिकल 370 की याद
बता दें कि दीवाली से पहले शुक्रवार को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर कई जगह सीजफायर का उल्लंघन किया और भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान इसकी आड़ में आतंकी घुसपैठ कराना चाहता था लेकिन भारतीय सेना ने उसके मंसूबे नाकाम कर दिए।
वहीं पाकिस्तानी फायरिंग में सेना के चार जवान, एक सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के उप-निरीक्षक और छह नागरिक मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था। भारतीय सेना ने भी पाक गोलाबारी का दृढ़ता से जवाब दिया। सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ भी कई हताहत हुए हैं।