आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अब उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग उठी है। इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बुधवार को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का नाम मुलायम सिंह के नाम पर रखने की मांग की गयी है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आई पी सिंह ने बुधवार को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन के साथ देश में समाजवाद का एक स्वर्णिम अध्याय समाप्त हो गया है। सपा नेता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सामाजिक न्याय की ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी और राष्ट्र के प्रति अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया।
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़, समर्थक व आम जनता समेत दिग्गज नेताओं ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि
पत्र में कहा कि मुलायम सिंह यादव आठ बार विधायक, तीन बार सांसद व तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक बार रक्षा मंत्री भी रहे, लेकिन वह हमेशा जमीन से जुड़े नेता रहे। वह गरीबों के मसीहा थे और आजीवन गरीब कल्याण की राजनीति की।
मुलायम सिंह यादव के गोलोकगमन से पूरा देश शोकाकुल है और सभी में निराशा का भाव है। ऐसे में उनके करोड़ों चाहने वालों और समाजवादी विचारधारा के हर सिपाही की भावनाओं का ख्याल करते हुए यादव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने की अविलंब घोषणा की जाए।
यह भी पढ़ें- अस्थि संचयन की रस्म पूरी कर अखिलेश ने कहा, आज पहली बार लगा.., बिन सूरज के उगा सवेरा
ट्विट करते हुए भी सपा नेता ने आज कहा कि समाजवाद के स्वर्णिम अध्याय आदरणीय नेताजी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। मेरा महामहिम से अनुरोध है कि उनके करोड़ों चाहने वालों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अबिलंब उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए। गरीबों के मसीहा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’…
वहीं आइपी सिंह ने आज यह भी कहा कि मेरा सीएम योगी आदित्याथ से अनुरोध है कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का नाम ‘धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव’ एक्सप्रेस-वे रखा जाए। ऐसी सड़क जिसका शिलान्यास और उद्घाटन दोनों हो नेताजी ने किया और जो रिकार्ड समय में बन कर तैयार हुई।