भूकंप के झटके से हिली सोनभद्र की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार दोपहर भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 रही। धरती हिलने की वजह से जिले में हड़कंप मच गया और लोग घबरा कर अपने-अपने घरों से बाहर भागे।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनभद्र में दोपहर करीब तीन बजकर 50 मिनट पर धरती हिली। अचानक आए भूकंप से लोग घरों बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। इसका मुख्य केंद्र जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर चुर्क नगर पंचायत का गुरमा क्षेत्र रहा। जहां जमीनी सतह से दस किलोमीटर नीचे भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है।

यह भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों से कांपा महाराष्ट्र, दस मिनट में दो बार हिली धरती

इससे पहले शनिवार को तिब्बत के जिजांग में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.51 एन और देशांतर 86.05 ई पर और 30 किलोमीटर की गहराई पर था। यहां एक जून की शाम 4:29 बजे के करीब भूकंप आया था, हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली और अभी तक किसी नुकसान का भी पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में डोली धरती, भूकंप के डर से घरों से निकले लोग