आरयू वेब टीम। कोरोना महामारी अभी थमती नजर नहीं आ रही। कोरोना संक्रमण की चपेट में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आ गए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले तीन-चार दिन से बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। जिसके बाद नीतीश कुमार ने एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार दो-तीन दिनों से सीएम अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गई। वे अभी होम आइसोलेशन में हैं। डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि दो दिनों से संपर्क में आए लोग अपनी-अपनी जांच जरूर करा लें।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी को हुआ कोरोना, लखनऊ से दिल्ली पहुंचीं प्रियंका
सीएम नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आने के बाद उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के साथ ही अलग-अलग दलों के नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिछले कुछ दिन से बुखार आ रहा था। पिछले तीन-चार दिन से बुखार आने के कारण सीएम नीतीश ने एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया था। कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस साल ये दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले जनवरी में नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हुए थे।