आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल के सिलसिले जारी है। इसी क्रम में सोमवार को अखिलेश यादव ने भाजपा और बसपा डटका दिया है। दरअसल भाजपा की विधायक माधुरी वर्मा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद राकेश पांडे सहित अन्य दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इसके अलावा पूर्व एमएलसी कांती सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश मिश्रा और प्रतापगढ़ से पूर्व विधायक सौरभ ने भी पार्टी की सदस्यता ली।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि मैं सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद राकेश पांडे जी का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है इनके साथ-साथ इनके बड़ी संख्या में साथी लोग आज सपा में शामिल हुए हैं। भाजपा से विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा जी भी आज सपा में शामिल हुई है उनका भी बहुत-बहुत स्वागत है। अखिलेश यादव ने कांति सिंह समेत अपनी पार्टी में आने वाले अन्य नेताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि विधायक वर्मा बहराइच जिले की नानपारा सीट से भाजपा की मौजूदा विधायक हैं, जबकि राकेश पांडे, अंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद रीतेश पांडे के पिता हैं। रीतेश लोकसभा में बसपा संसदीय दल के नेता भी हैं। इससे पहले सपा ने सोशल मीडिया पर राकेश पांडे के साथ अखिलेश की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए वरष्ठि बसपा नेता एवं अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय जी अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- सपा में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह
आज सपा में शामिल होने वालों में राकेश पांडेय, माधुरी वर्मा व कांति सिंह के अलावा सैय्यदा खातून पूर्व प्रत्याशी बसपा डुमरियागंज, ब्रजेश मिश्रा पूर्व विधायक भाजपा प्रतापगढ़, किशन पाल जाटव पूर्व प्रमुख दादरी, ओमवीर भण्डार, के.के. उपाध्याय, रामवीर कर्दम पूर्व प्रत्याशी लोकसभा बसपा, डॉ. श्याम सुंदर कर्दम, मुजीब अहमद पूर्व प्रत्याशी सुल्तानपुर बसपा, अनीस मंसूरी पसमांदा मुस्लिम समाज, मुसाफिर चौहान पूर्व प्रत्याशी मुगलसराय, जफ़र अहमद चेयरमैन डुमरियागंज, मोहम्मद सुहेल फारूकी पूर्व ब्लाक प्रमुख के अलावा अन्य नेता व उनके समर्थक शामिल थे।