अब दुष्यंत चौटाला का ऐलान, भाजपा सरकार गिराने में करेंगे कांग्रेस को समर्थन

दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव से हलचल तेज है। दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा में सियासी संकट शुरू हो गया है। तीन निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस बीच जननायक जनता पार्टी के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी भाजपा को झटका देते हुए कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने की घोषणा कर दी है। दुष्यंत ने कहा है कि अगर फ्लोर टेस्ट होता है तो उनके विधायक सरकार को गिराने का समर्थन करेंगे।

साथ ही नायब सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए जजपा के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज भाजपा सरकार अल्पमत में है। अगर सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन करेंगे। अब यह कांग्रेस को सोचना है कि वह भाजपा सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं। दुष्यंत ने आगे कहा कि जब तक व्हिप की ताकत है तब तक सबको व्हिप के आदेश अनुसार वोट डालना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमें न कांग्रेस न भाजपा के साथ जाने की जरुरत है। अगर आज फ्लोर टेस्ट होता है तो जेजेपी के विधायक सरकार गिराने के लिए वोट करेंगे। साथ ही कहा कि मंडियों में किसानों की फसल खराब हो रही है, पर सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा जब हम सरकार में थे तो, हमने किसानों की फसल की अदायगी बिल्कुल समय पर की है, पर नई बनी सैनी सरकार किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब हम मनोहर लाल जी के साथ सत्ता में काबिज थे, तब हमने कभी ये हालात नहीं देखें कि किसी विधायक ने अपने समर्थन सरकार से वापिस लिया हो। चौटाला ने भूपिदर हुड्डा से मांग करते हुए कहा कि यही सही मौका है कि सरकार को घेरा जाए, अगर कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए आगे आती है, तो हम इसमें उसका पूरा साथ देंगे। उन्होंने कहा कि नायब सैनी को अपना बहुमत साबित करना चाहिए या फिर नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उनकी सरकार अल्पमत में है। इसके अलावा दिग्विजय चौटाला ने भी भूपिंदर सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश करें।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच BJP को झटका दे तीन विधायकों ने वापस लिया समर्थन

जब तक विहिप कि ताकत है, वोट सब इसी के आधार पर करेंगे। इसका ताजा उदाहरण नई सरकार बनने के दौरान सबने देख लिया है। हमने एक बार आदेश जारी किया थी और हमारे 5 विधायक विधानसभा से बाहर आ गए थे। उन्होंने कहा कि तीन विधायकों पर कारवाई की गई।

यह भी पढ़ें- नायाब सिंह सैनी बने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया फैसला