विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, अरविंद शर्मा समेत इन चार नामों पर लगी मुहर

विधान परिषद चुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार नामों को हरी झंडी दी है। जिसके बाद शुक्रवार के भाजपा ने अपने चार प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है। इन चार प्रत्याशियों में कल ही भाजपा में शामिल हुए पीएम मोदी के बेहद करीबी रहे पूर्व आइएएस अफसर अरविंद शर्मा का नाम भी शामिल है।

इस लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्वांचल के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य को दोबारा मौका मिला है। जबकि कल ही पार्टी में शामिल हुए अरविंद शर्मा भी इसमें शामिल हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव की तरह विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में भी सियासी दांव-पेंच का खेल देखने को मिल सकता है। अब तक शांत दिख रहे चुनावी माहौल में हलचल बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- स्नातक विधान परिषद चुनाव में वोटर बनाने के काम में अभी से जुट जाएं: स्‍वतंत्र देव

बता दें कि विधान परिषद में 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का पांचवा दिन है। नामांकन पत्र 18 जनवरी तक विधानसभा स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में स्थापित निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। अब तक कुल 24 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग ने घोषित की यूपी में MLC चुनाव की तारीख, 12 सीटों पर 28 जनवरी को होगा मतदान