आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कुछ समय पहले ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के बाद एक बार फिर यूपी के एक शहर का नाम बदलने की मांग उठी है। अब पूर्वांचल के गाजीपुर जिले का नाम बदलकर गाधिपुरी करने की मांग भाजपा नेता नवीन श्रीवास्तव ने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से की है।
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक पत्र लिखते हुए केशव मौर्या से मांग की है कि उनके गृह जनपद गाजीपुर का नाम बदलकर गाधिपुरी कर दिया जाए, हालांकि भाजपा नेता की इस मांग का कितना असर होता है यह तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें- घाघरा नदी का नाम बदलने समेत यूपी कैबिनेट में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
नाम बदले जाने के पीछे तर्क देते हुए नवीन श्रीवास्तव ने केशव मौर्या से कहा है कि गाजीपुर का नाम प्राचीन काल में भारतीय ऋषि मुनि परम्परा के सर्वोच्च ब्रह्मर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गाधि की राजधानी होने के कारण गाधिपुरी के नाम से विख्यात था, लेकिन दिल्ली के मुस्लिम तुगलक शासन का काल में मुहम्मद बिन तुगलक के सिपहसालार सैयद मसूद अल हुसैनी ने स्थानीय हिन्दू राजा मांधाता को हराकर इस पर कब्जा कर लिया था। इस जीत के बाद उसे गाजी की उपाधि से नवाजा गया और गाधिपुरी का नाम बदलकर गाजीपुर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- यूपी के फैजाबाद के बाद अब गुजरात के इस शहर का बदल सकता है नाम
साथ ही नवीन ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद जिस तरह से प्राचीन गौरव एवं संस्कृति का मान बढ़ाने के कदम उठायें गएं हैं, उससे उम्मीद है कि आपकी सरकार गाजीपुर का प्राचीन गौरवमयी नाम गाधिपुरी करने का ऐतिहासिक निर्णय लेने का कष्ट करेगी।