आरयू वेब टीम। दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर्चा भरने पहुंचे, लेकिन अरविंद केजरीवाल को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि जामनगर हाउस के आरओ ऑफिस में काफी भीड़ है। हालांकि छह घंटे के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री के नामांकन में होती देर को लेकर आम आदमी पार्टी भड़क गई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘बीजेपी वालों, चाहे जितनी साजिश कर लो, अरविंद केजरीवाल को ना नॉमिनेशन भरने से रोक पाओगे और ना ही तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से। तुम्हारी साजिशें कामयाब नहीं होंगी।’
यह भी पढ़ें- रोड शो के चलते समय पर नहीं पहुंच पाए केजरीवाल, अब कल करेंगे नामांकन
डिप्टी सीएम के अलावा आप विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि ऐसे लोग नामांकन करने पहुंचे हैं, जिनके पास पेपर नहीं है। दस प्रस्तावक तक नहीं है। ये लोग केजरीवाल को नामांकन नहीं करने दे रहे। भाजपा इन लोगों के पीछे है। इससे पहले इन लोगों ने हंगामा भी किया था।
हालांकि, सौरभ भारद्वाज को जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि कोई बात नहीं! कुछ लोग पहली बार नामांकन भर रहे हैं, ऐसे में उनसे गलती हो जाती है। हमें इंतजार करना चाहिए, इंतजार करना मुझे अच्छा लग रहा है। वो भी परिवार का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को नामांकन भरने के लिए टॉकन नंबर 45 मिला था। ऐसे में उन्हें पर्चा दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इससे पहले सोमवार को जब अरविंद केजरीवाल नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे, तब भी समय की कमी के कारण उनका नामांकन टल गया था।