आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। रोड शो के चलते लेट होने की वजह से वह समय पर नामांकन के लिए नहीं पहुंचे, ऐसे वह अब वह कल नॉमिनेशन फाइल करेंगे। अरविंद केजरीवाल आज ही दिन में करीब 12 बजे नामांकन के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि मंदिर से पटेल चौक तक रोड शो निकाला था।
रोड शो को संबोधित करते हुए खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारी संख्या में मेरे समर्थक आ गए थे और हम उन्हें छोड़कर नहीं जा सकते थे। ऐसे में अब हमने कल नामांकन दाखिल करने का फैसला लिया है। बता दें कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मादवारों के नामांकन दाखिल करने का मंगलवार को आखिरी दिन है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने जारी किया गारंटी कार्ड, मुफ्त बिजली, पानी, इलाज और शिक्षा सहित जनता से किए दस वादे
मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। मंदिर के बाद केजरीवाल अब रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। सुनीता केजरीवाल भी आइआरएस अधिकारी रही हैं। केजरीवाल के दूसरी बार सीएम बनने पर सुनीता ने वीआरएस ले लिया था।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल तीसरी बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव में उतरे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। अरविंद केजरीवाल ने 2013 के चुनाव में इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराया था। 2015 में बीजेपी ने नूपुर शर्मा और कांग्रेस ने पूर्व मंत्री किरण वालिया को अपना उम्मीदवार बनाया था, वे भी केजरीवाल को टक्कर नहीं दे पाई थीं।