बोले AAP सांसद, इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर योगी सरकार ने किया हजारों करोड़ का घोटाला

इन्वेस्टर्स समिट घोटाला
मीडिया के सामने अपनी बात रखते आप सांसद साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को योगी सरकार पर इन्वेस्टर्स समिट व जीएसटी के मुद्दे को लेकर हमला बोला है। आप के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर योगी सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया है। इसमें योगी सरकार के मंत्री व अधिकारी शामिल है।

आज गोमतीनगर स्थित आप के कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता करते हुए संजय सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल के अलावा उसके पहले व बाद में अब तक योगी सरकार में हर तरह के घोटाले हुए है। सभी घोटालों की तरह योगी सरकार हर साल इन्वेस्टर्स समिट का ड्रामा करती आई है। इस समिट की काली सच्चाई बहुत ही घिनौनी है। मुख्यमंत्री की ओर से जनता में इन्वेस्टर्स समिट को बेरोजगारी हटाने का माध्यम बताकर लाखों करोड़ों रुपए की लूट की जाती है। उन्होंने कहा कि जनता को बताया जाता है कि इन्वेस्टर्स समिट में पूंजीपतियों और बाहरी कंपनियों का अरबों रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश में होने जा रहा, जिसमें रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जनता के दैनिक जीवन में सकारात्मक संशोधन होगा, लेकिन यह हजारों करोड़ का घोटाला है।

आप के यूपी प्रभारी ने आगे कहा कि उदाहरण के तौर पर योगी सरकार के मंत्री और अधिकारी कैलिफोर्निया के सन फ्रांसिस्को जाते हैं और वहां ऑस्टिन यूनिवर्सिटी से एमओयू पर हस्ताक्षर करके अनुबंध करवाते हैं जिसमें लिखित तौर पर है कि भारत में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 35 हजार करोड़ के निवेश से पांच हजार एकड़ में ऑस्टिन विश्‍वविद्यालय नॉलेज सिटी की स्थापना करेगा। इसमें वास्तविकता सामने आई है कि यह विश्‍वविद्यालय अमेरिका में ही ब्लैक लिस्टेड है, जिसमें सिर्फ 25 स्टाफ है।

यह भी पढ़ें- वैश्विक उद्योग जगत के लिए बेहतरीन मंच होगा UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: CM योगी

संजय सिंह ने कहा कि ऐसा करने वाले मंत्री व अधिकारियों को जेल भेजा जाना चाहिए। साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे एमओयू को जनता को बेवकूफ बनाने व घोटाले का माध्‍यम बताते हुए कहा कि अभी तक इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर कितने एमओयू साइन किए गए हैं, कितने करोड़ों का अधिकारियों और मंत्रियों का विदेशों में सैर सपाटा खर्च किया गया है और कितना रोजगार निवेश के नाम पर उत्तर प्रदेश की जनता को मिला है, यह पूरा खाका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनता के सामने रखना होगा।

व्‍यापारियों की बात करते हुए आप सांसद ने मीडिया से कहा कि जीएसटी के नाम पर व्यापारियों के यहां पर भी छापे एवं धन उगाही के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सदन में उन्होंने व्यापारियों के हित में आवाज उठाई जिसके लिए वह जल्द ही व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न के साक्ष्य भी प्रस्तुत करेंगे।

आप यूपी में शुरू करेगी ‘सेल्फी विद कूड़ा अभियान’

संजय सिंह ने आज यूपी की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अगर नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर निगमों की गंदगी को हटाना है तो इस बार झाड़ू वालों को अवसर दीजिए। सांसद संजय सिंह ने घोषणा की है कि एक जनवरी 2023 से आम आदमी पार्टी सेल्फी विद कूड़ा अभियान शुरू करेगी। जिसमें जगह-जगह फैली गंदगी को दिखाकर उत्तर प्रदेश शासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह भी कूड़े और गंदगी के जमावड़े की फोटो खींचकर भेजें और अभियान का हिस्सा बने।

प्रेसवार्ता के दौरान निकाय चुनाव के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल व सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष बंसराज दुबे भी मौजूद रहे।