आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हो रहे मुकदमें को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को फर्जी मुकदमें लगाकर प्रताड़ित और बदनाम करना चाहती है। साथ ही कहा कि यूपी के अलावा शायद ही किसी राज्य में नेताओं पर तमाम मुकदमें दर्ज हुए हैं।
सपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र के पक्ष में आवाज उठाने वालों को तानाशाही तरीके से रोकना चाहती है। किसान आंदोलन का विरोध करने वाले किस श्रेणी में आयेंगे, ये राष्ट्र विरोधी है अथवा नहीं? अखिलेश ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर दस हजार से ज्यादा मुकदमें दर्ज हुए हैं। इतना ही नहीं चार साल से झूठे मुकदमें लगाकर लोगों को अपमानित करने का काम जारी है। मंहगाई के खिलाफ बोलने पर गम्भीर धाराओं में मुकदमें लगा दिए जाते हैं।
सपा मुखिया ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा भाजपा साजिशन जौहर विश्वविद्यालय को बंद कराना चाहती है। आजम खान उनकी पत्नी व बेटे पर भी मुकदमें लगाए गए है। ये सारे मुदकमें साजिश के तहत है। इस संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है। उम्मीद है कि वे इस संबंध में कुछ काम करेंगी।
साथ ही भाजपा सरकार से सवाल करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी की सरकार बताये कितने वादे उसने पूरे किए। वहीं इस सरकार में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं। लोगों को चिह्नित करके मारा गया है, जेल में हत्याएं हुई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सांसद देने के बावजूद उत्तर प्रदेश के लोगों से धोखा हो रहा। डीजल-पेट्रोल का मुनाफा कहां जा रहा है? कर्मचारियों के वेतन में कटौती हुई। प्रतिव्यक्ति आय दुगनी कहां हुई? किसानों को फसलों की एमएसपी नहीं मिली, महंगाई से कृषि लागत जरूर बढ़ गई। सरकार बड़े-बड़े विज्ञापन देकर झूठे दावे कर रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, योगी सरकार के चार साल में यूपी चला गया 20 साल पीछे, सपा सरकार बनने पर झूठ के प्रचार में खर्च किए गए हजारों करोड़ की कराएंगे जांच
एक बार फिर दावा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर के काम हुए है वह चाहे एक्सप्रेस-वे, मेट्रो, बिजली के कारखाने या अस्पताल हो, शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय हों या सिंचाई सभी समाजवादी सरकार के समय के काम हैं। प्रेसवार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी व अन्य भी मौजूद रहे।