आरयू ब्यूरो लखनऊ। युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा है कि योगी सरकार वीडीओ भर्ती व दो अन्य भर्तियों को निरस्त कर बेरोजगारों के साथ धोखा किया है। सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जिस तरह बेरोजगारों की बलि लेकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है इसको बेरोजगार युवा कभी माफ नही करेंगे।
यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती: नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर पांडेय ने आज अपने एक बयान में मीडिया से कहा है कि बंपर भर्ती की घोषणा करने वाली भाजपा की योगी सरकार जिस तरह अनेक भर्तियों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देकर युवाओं के साथ धोखा कर रही। तमाम घोषणाओं के बाद कई भर्तियों के चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन की तिथि तय करने के बाद निरस्त करने वाली सरकार ने दो अन्य भर्तियों को स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- सपा की होर्डिंग से पूर्व कैबिनेट मंत्री के गायब होने पर कांग्रेस ने कहा, अखिलेश व RSS की सहमति से जेल भेजे गए आजम खान
बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 24 भर्तियों के परिणाम घोषित होने के बाद अभी 22 भर्तियों के चयनित अभ्यर्थी अदालतों के चक्कर लगाने के साथ धरना-प्रदर्शन करने व योगी सरकार की क्रूरता झेलने व लाठियां खाने को विवश हैं। आने वाले चुनावों में युवा बेरोजगार योगी सरकार से इस क्रूरता का बदला अवश्य लेंगे।