आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर सवाल उठाएं हैं।
आप के यूपी प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना उपचार व्यवस्था चौपट है। राजधानी लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई व लोहिया संस्थान आदि में भी कोरोना के गंभीर मरीजों को बेड नही मिल रहा।
आज अमीनाबाद में आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए हेल्थ कैंप में संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि क्राइम और कोरोना में प्रतियोगिता चल रही है। क्राइम रोक पाने में नाकाम सीएम योगी की पुलिस, कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में भी बाधा डाल रही है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत
कैंप में संजय सिंह, आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह व अन्य के द्वारा ऑक्सिमीटर से आम लोगों का ऑक्सीजन लेवल मापा गया।
इस मौके पर आप के यूपी प्रभारी ने बताया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मिलकर लड़ना होगा, इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवाह्न पर यूपी के हर गांव में ऑक्सिमीटर आप की ओर उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कोरोना जांच का अभिन्न हिस्सा है। साथ ही प्रदेश प्रभारी ने आज आशा जताई कि ऑक्सिमीटर के माध्यम से आप कार्यकर्ता लोगो की कोरोना से लड़ने में सहायता करेंगे।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी हुए कोरोना संक्रमित
इस अवसर पर लखनऊ के अमीनाबाद की करोना सहायता टीम का नंबर 8317001722 भी संजय सिंह ने जारी किया।
कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह व सभाजीत सिंह के अलावा यूपी के सह प्रभारी नदीम जायसी, प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी, मीडिया प्रभारी प्रितपाल सिंह सलूजा समेंत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।