आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में अपराध के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को एक ठोस कार्य योजना विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। एक दिन पहले ही जारी पुलिस के आंकड़ों से पता चलता है कि शहर में बलात्कार और हत्या के मामले बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, CM केजरीवाल का ऐलान, कच्ची कॉलोनियों में होगी रजिस्ट्री
केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए ट्वीट किया कि ‘दिल्ली में जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं और विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने लिखा कि हम केंद्र और उपराज्यपाल के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। हमें एक ठोस कार्य योजना विकसित करने की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, गरीब छात्रों को मिलेगी 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप
बताते चलें कि खबरों में दिल्ली पुलिस के अपराध संबंधी आंकड़ों के हवाले से राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 दिनों के भीतर बलात्कार के 80 और हत्या के 20 मामलों की खबर होने की बात कही गई है।