राजधानी में बोरियों के नीचे जिंदा दफन हो गए मजदूर, दो की मौत, दरोगा लेता रहा सेल्‍फी

सेल्फी
घटनास्थल पर सेल्फी लेता दरोगा।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। तालकटोरा इलाके के राजाजीपुरम में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पेट पालने के लिए सीमेंट के गोदाम में बोरी उठा रहे दो मजदूरों की सैकड़ों बोरियों के नीचे दबकर मौत हो गयी। जबकि दो अन्‍य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को बोरियों के नीचे से निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। मृतक के परिजन की तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत गोदाम मालिक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पु‍लिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं मृतक के घरवालों में कोहराम मचा था।

सेल्फी
अपनों की तलाश में बोरियां हटाते मजदूर।

बताया जा रहा है कि सरिता अग्रवाल की राहुल ट्रेडर्स के नाम से दुकान है, जिससे संबंधित पेंट और सीमेंट का गोदाम राजाजीपुरम टैक्‍सी स्‍टैण्‍ड के पास स्थित है। आज सुबह दुकान मालिक के रिश्‍तेदार बंटी अग्रवाल के कहने पर गोदाम में मालवाहक पर अर्जुन मौर्या(61), सलीम उर्फ सुल्‍तान(38), रमेश(35) व राजकुमार सफेद सीमेंट की बोरियां और पेंट के डिब्‍बे लाद रहे थे कि करीब 25 फिट ऊंची सीमेंट के बोरियों की लाट एकाएक मजदूरों पर गिर पड़ी। सैकड़ों बोरियों के नीचे मजदूरों के दबे होने की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने तत्‍काल बोरियों को हटाने का काम शुरू करने के साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें- 5KD पर सेल्‍फी बैन को लेकर अखिलेश का तंज, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका, हटाया गया बैनर

सेल्फी
सहारा देती भी नजर आयी खाकी।

जानकारी लगते ही इंस्‍पेक्‍टर तालकटोरा सुजीत कुमार उपाध्‍याय अपनी टीम के साथ पहुंचे और बोरियों को हटवाकर उसमे दबे चारों मजदूरों को आसपास के लोगों की सहायता से अस्‍पताल पहुंचवाया। जहां जांच के बाद डॉक्‍टरों ने अर्जुन और सुल्‍तान को मृत घोषित कर दिया। वहीं रमेश और राजकुमार का उपचार किया गया।

इंस्‍पेक्‍टर तालकटोरा ने बताया कि शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक अर्जुन मौर्या के बेटे सुनील कुमार की तहरीर पर दुकान मालिक सरिता अग्रवाल के अलावा बंटी अग्रवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी

पेट की आग बुझाने के लिए मजदूरी कर रहे मजदूरों के सैकड़ों बोरियों के नीचे दबे होने के बाद भी राजधानी पुलिस की संवेदनहीनता भी सामने आयी है। घटना की जानकारी पाकर घटनास्‍थल के पड़ोस के थाना सआदतगंज में तैनात दरोगा संजय भारती ने मौके पर पहुंचते ही संवेदनहीन हरकत कर दी। आरोप है कि मजदूर दबे थे तभी संजय ने उन्‍हें निकालने की जगह सेल्‍फी लेना शुरू कर दिया। एसआइ को ऐसा करता देख किसी ने उसकी ये हरकत कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दी। जिसके बाद राजधानी पुलिस की किरकिरी कराने वाले दरोगा को एसएसपी दीपक कुमार ने लाइनहाजिर कर दिया।

यह भी पढ़ें- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी