ओपी राजभर की समर्थकों को नसीहत, इंडिया गठबंधन वाले शराब बांटने आएं तो बोतल छीन दबा दीजिएगा कमल का बटन

ओपी राजभर
जनसभा को संबोधित करते ओपी राजभर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्ती से भाजपा प्रत्याशी और सांसद हरीश द्विवेदी के समर्थन में रविवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने अपने अंदाज में विपक्ष पर हमला किया। राजभर ने अपने मजाकिया अंदाज में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि अभी दोनों लोग बच्चे हैं और हम उनके चच्चा हैं, इसलिए हमारा जितना विरोध करना है कर ले उन्हे हमारी ताकत का अंदाजा है।

साथ ही राजभर ने कांग्रेस और सपा के प्रत्याशी की चुटकी लेते हुए कहा की मैंने सुना है ये लोग वोट के लिए पैसा और शराब बांटने की तैयारी कर रहे हैं। अपने समर्थको को नसीहत देते हुए राजभर ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन वाले नेता आपके गांव में शराब लेकर बांटने आते हैं तो आप उनसे शराब की बोतलों को छीन लीजिए और फिर वोट कमल पर दबा दीजिएगा, जब वह आपसे पूछेंगे तो कह दीजिएगा कि नशे में बटन कमल पर दब गया।

इतना ही नहीं अगर वोट लेने के लिए दस लाख रुपये लेकर कोई आपके गांव में आता है तो आप 900000 छीन कर उसे आपस में बांट लीजिए और बाकी पुलिस को फोन करके 100000 वापस कर दीजिए और कह दीजिए की नोट के बदले वोट खरीदने आए थे।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है की हरियाणा से भारी मात्रा में विपक्ष दलों के नेताओं द्वारा हरियाणा की जहरीली शराब वोटरों में बांटने के लिए मंगवाया गया है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर तीसरी बार मोदी सरकार देश में आती है तो लोगों को घरेलू कनेक्शन के लिए कोई बिल नहीं देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- मऊ जनसभा में ओपी राजभर ने खुद को बताया मरकहवा सांड, कही ये बातें

सुभासपा प्रमुख ने दावा करते हुए कहा कि आपको कोई भी बीमारी हो आप तीन फोटो आधार कार्ड और डॉक्टर का इस्टीमेट बनवा कर दे दो मैं आठ दिन में आपको आपकी बीमारी का पैसा दिला दूंगा। दरअसल सदर विधानसभा के वाल्टरगंज गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के पास भरौली गांव में सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बीजेपी के सांसद सहित तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता ओपी राजभर को सुनने के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर ने कहा, मुसलमान को ठगने में सबसे आगे कांग्रेस, दूसरे नंबर पर सपा