BSF स्थापना दिवस पर गृह मंत्री ने कहा, जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं वह कभी नहीं हो सकता विकसित-समृद्ध

बीएसएफ स्थापना दिवस
स्‍थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते अमित शाह।

आरयू वेब टीम। बीएसएफ के अधीन आने वाली पाकिस्तान सीमा हो या बांग्लादेश सीमा, जब भी दुश्मन कोई हरकत करता है तो स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है, लेकिन जब बीएसएफ कहती है कि उनके जवान मौजूद हैं तो मैं बिना किसी तनाव के चैन की नींद सो पाता हूं।

उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड के हजारीबाग में अर्धसैनिक बल के जवानों को संबोधित कर कही है। उन्होंने कहा कि एक बार जब सीमा के रक्षक मोर्चा संभाल लें तो किसी को भी सीमा की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। एक गृह मंत्री के रूप में मुझे आप पर बहुत गर्व है।

अमित शाह ने कहा कि एक बार जब ‘सीमाओं के रक्षक’ मोर्चा संभाल लेंगे तो देश को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस पर बीएसएफ के सभी जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व है। यदि किसी देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं तो वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले अमित शाह, कम्युनिस्ट व ममता सरकार ने मिलकर किया बंगाल को बर्बाद

शाह ने कहा वामपंथी उग्रवाद दिन-ब-दिन सिमटता जा रहा है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी और बीएसएफ अपने अंतिम हमले के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में देश को इससे मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गश्त बढ़ने से उग्रवादियों के संसाधनों में कमी आई है। झारखंड के कुछ इलाकों में आखिरी लड़ाई बाकी है। हम वह लड़ाई भी जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले अम‍ित शाह, सत्‍ता में आने पर खत्‍म करेंगे मुस्‍ल‍िम आरक्षण, मुफ्त में कराएंगें श्रीराम के दर्शन