करोल बाग की गारमेंट फैक्‍ट्री में आग लगने से दो महिलाओं समेत चार की जिंदा जलकर मौत, युवक घायल

करोल बाग
इसी घर मे लगी थी आग। (फोटो-साभार एएनआइ)

आरयू वेब टीम। 

दिल्‍ली के करोल बाग इलाके की गफ्फार मार्केट के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घर में चल रही गारमेंट फैक्‍ट्री में आग लगने के चलते दो महिलाओं समेत चार लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक युवक को झुलसने के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस व अग्निश्‍मन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें- नरही में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दो कर्मचारी

मिली जानकारी के अनुसार आग फैक्‍ट्री के प्रेस वाली यूनिट से शुरू हुई थी। कपड़ों का ढेर होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गयी। इस बीच फैक्‍ट्री में काम कर रहे पांच लोगों को बाहर निकलने का रास्‍ता नहीं मिल सका। आग की लपटों के चलते बगन प्रसाद (55), आरएम नरेश (40), आरती (20) और आशा  (40) की मौत हो गयी, जबकि अजीत नामक 25 वर्षीय युवक को झुलसी हुई अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में घनी आबादी के बीच जैकेट फैक्‍ट्री में आग लगने से 13 कारीगरों की मौत, कई झुलसे  

दूसरी ओर आग की सूचना पाकर घटनास्‍थल पर पहुंची फॉयर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की सहायता से जवानों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका।

दिल्‍ली के मुख्‍य अग्निश्‍मन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। जहां आग लगी थी वहां स्टीम प्रेस करने का काम होता है और मरने वाले लोग यहां काम करते थे। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर