‘नमामि गंगे’ काम के दौरान चमोली में करंट लगने से 15 की मौत, दर्जनभर भर्ती, जनता में रोष

चमोली में करंट
चमोली में करंट लगने के बाद राहत कार्य में जुटेे लोग।

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को भयावह हादसा हुआ है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के काम के दौरान सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में करंट आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। करंट की चपेट में आकर  करीब दर्जनभर अन्‍य लोग भी झुलस हैं, इसमें तीन होमगार्ड भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची राहत बचाव की टीम करंट से झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस हादसे को लेकर स्‍थानीय जनता में रोष है गुस्साए लोग ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगा निगम के अफसर-कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर आज सबसे पहले एक चौकीदार की करंट से मौत हुई थी और उसकी सूचना मिलने के बाद वहां बड़ी संख्या लोग पहुंचे थे। इसमें पुलिसकर्मी भी थे, जो पंचनामा करने के लिए गए थे। तभी वहां अलकनंदा नदी के किनारे लोहे कि रेलिंग में करंट दौड़ गया और करंट की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 के करीब लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो बुरी तरह झुलसे थे। मरने वालों में एक दरोगा और एक एसएसआई शामिल है। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि आठ लोगों को एयरलिफ्ट करके देहरादून के बड़े अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें- Video: सड़क पर मौत बन दौड़ा कंटेनर, कई वाहनों को कुचल, रेस्त्रां में पलटा,15 बेगुनाहों की मौत, 20 की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि करंट की चपेट में आने के बाद वहां मौजूद लोग काफी देर तक झुलसते रहे। जब वहां की पावर लाइन बंद की गई तो वहां से सभी को बाहर निकालकर पीपलकोठी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने तक 15 लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि 14 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इन घायलों में से भी कई की हालत गंभीर बताई जाती है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है।

घटना की जानकारी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यह बेहद दुखद घटना है। पुलिस, एसडीआरएफ और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं। घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं। दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में गिरी निर्माणाधीन मकान की छत, नीचे सो रहे पति-पत्‍नी व दो बेटों की दर्दनाक मौत, 11 घायल