आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बेहद प्रतिष्ठित कॉलेज लामार्ट की छात्रा ने मां की मामूली सी डांट के बाद अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। हुसैनगंज इलाके में बुधवार की रात हुई इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जान देने वाली छात्रा शिवानी रॉय चौधरी लामार्ट में आठवीं क्लॉस में पढ़ाई कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं हुसैनगंज पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें घर की इकलौती बेटी ने अपनी मां को संबोधित करते हुए मम्मा सॉरी लिखा था।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं
बताया जा रहा है कि हुसैनगंज क्षेत्र स्थित आरिफ पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल के फ्लैट में संदीप रॉय चौधरी पत्नी अदिति रॉय चौधरी और इकलौती बेटी शिवानी के साथ रहते थे। संदीप टीसीएस जबकि अदिति प्राइवेट बैंक में नौकरी करतीं हैं।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका से चार घंटे मोबाइल पर की बात, विवाद हुआ तो सिपाही ने दे दी जान
बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे तक शिवानी के जागने, मोबाइल चलाने व परीक्षा में कम नंबर आने की बात को लेकर मां अदिति ने उसे डांट दिया था। करीब ढाई बजे अदिति ने इसी बात से नाराज होकर पांचवीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। इकलौती बेटी के आत्मघाती कदम की जानकारी लगते ही मां-बाप भागते हुए उसे लेकर अस्पताल पहुंचें। हालांकि पांचवीं मंजिल से गिरने के चलते सिर में लगी चोट की वजह से उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्नी की रक्तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्या-आत्महत्या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस
इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि मां ने परीक्षा में कम नंबर आने की बात को लेकर छात्रा को डांटा था, जिसके बाद उसने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मौके से चंद शब्दों का एक नोट मिला है, जिसपर छात्रा ने मां को संबोधित करते हुए मम्मा रियली सॉरी, ट्रुली सॉरी जैसी बातें लिखीं हैं। छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।