आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर आइईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आकर सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं। तीनों जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही। उनकी हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट करने की तैयारी की गई।
पुलिस अफसरों ने मीडिया को बताया कि, पुसनार से सीआरपीएफ 222वीं और 85वीं बटालियन के जवान सोमवार को एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले थे। जवान गंगालूर की तरफ आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान सुबह करीब 10.30 बजे टेकामेटा पहाड़ी के पास नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में आकर 222वीं बटालियन का जवान विशाल, 85वीं बटालियन के जवान रिफान साहू और अमित कुमार घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने मुठभेड़ में दो टॉप नक्सली कमांडर समेत पांच को किया ढेर
घायल जवानों में विशाल के हाथ-पैर और अंदरूनी चोटें आई हैं। वहीं रिफान साहू के गले में और अंदरूनी चोटें लगी हैं, जबकि 85वीं बटालियन के अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। ब्लास्ट के चलते उनका पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा सीने में और अंदरूनी चोटें भी लगी हैं। तीनों जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया।बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था।