आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में शुक्रवार तड़के एक प्लास्टिक के सामान के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है।
यह पूरा मामला चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव का है। यहां अब्दुल कलाम नाम के व्यक्ति का टीन शेड के बने गोदाम में पांच सालों से कारोबार चल रहा था। शुक्रवार सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई। सुबह-सुबह इलाके में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
यह भी पढ़ें- कृष्णानगर में खड़ी कार में लगी आग, हादसा होने से बचा
धुआं और लपटें उठने पर लोग दौड़े और करीब 5:40 बजे दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल से लोगों को दूर किया। करीब 10:40 मिनट पर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में कोई हताहत नहीं है।
प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय पांडे के मुताबिक, मटियारी इलाके में अब्दुल कलाम नाम के व्यक्ति का प्लास्टिक के सामान का गोदाम है। शुक्रवार सुबह करीब चार से पांच के बीच में गोदाम में अचानक आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।