आरयू वेब टीम।
भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। भाजपा ने आयोग से मांग की है कि पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित किया जाए और उसी के तहत चुनाव कराए जाएं। बीजेपी का कहना है कि अगर ऐसे चुनाव होता है तभी निष्पक्ष चुनाव हो सकता है। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत भी की।
यह भी पढ़ें- यूपी में बोले शिवराज, देश के संघीय ढांचे से खिलवाड़ कर रही ममता बनर्जी, लेकिन किसी भी चोर को नहीं छोड़ेगा चौकीदार
इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता शामिल थे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘हमने मांग की है कि पश्चिम बंगाल को अति-संवेदनशील राज्य घोषित किया जाए। हमने यह भी मांग की है कि वहां पोलिंग बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया जाए।
यह भी पढ़ें- अनुमति नहीं मिलने पर योगी ने फोन से किया बंगाल रैली को संबोधित, ममता सरकार पर बोला हमला
उन्होंने कहा, ‘हमने चुनाव आयोग से कहा कि साफ-सुथरा चुनाव कराने में बंगाल का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है। हाल ही में लोकल बॉडी और ग्राम पंचायत चुनाव में 100 लोग मारे गए थे।पिछले लंबे समय से राज्य में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाते रहे हैं। ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच टकराव भी देखने को मिला।