CM आवास के पास महिला ने बेटियों के साथ की जान देने की कोशिश, BJP नेताओं पर लगाया दो गैंगरेप व चार हत्‍या का आरोप

आत्मदाह
जान देने की कोशिश करने वाली महिला को पकड़े पुलिसकर्मी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपनी 10 व 12 साल की दो बेटियों के साथ सीएम आवास के पास आत्‍मदा‍ह का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी अनहोनी से पहले महिला व उसकी दो बेटियों को काबू में कर लिया। रायबरेली निवासी महिला ने भाजपा के नेताओं पर मां-बहन से गैंगरेप के बाद हत्‍या के अलावा बाप व भाई की भी हत्‍या कराने का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है।

रायबरेली जिले के कोतवाली इलाके की निवासी महिला ने मीडिया को रोते-कलपते हुए बताया करीब एक साल पहले भाजपा के नेताओं ने उसके भाई की हत्‍या करवा दी थी, लेकिन रायबरेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

भाई की हत्‍या के मुकदमे से पहले बहन की भी गैंगरेप के बाद हत्‍या

एफआइआर के लिए वो पुलिस के पास चक्‍कर ही लगा रही थी कि पांच महीने पहले उसकी छोटी बहन के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी भी हत्‍या कर दी गयी।

यह भी पढ़ें- BJP विधायक कुलदीप सेंगर पर किशोरी ने लगाया गैंगरेप का आरोप, परिवार के साथ CM आवास पर आत्‍मदाह की भी कोशिश

महिला ने और भी संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने कुछ साल पहले उसकी मां के साथ गैंगरेप करने के बाद मां व बाप दोनों की हत्‍या कर दी थी। उस मामले में भी कुछ नहीं हुआ। मां-बाप की हत्‍या के मामले में उसने सीबीआइ जांच तक की कई बार मांग की, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।

आरोपित हैं गृहमंत्री का रिश्‍तेदार, इसलिए नहीं हो रही कार्रवाई

महिला की माने तो हत्‍या व गैंगरेप में शामिल एक आरोपित गृहमंत्री राजनाथ सिंह का रिश्‍तेदार है। महिला ने कैमरे के सामने कहा कि इसी वजह से रायबरेली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, किसी आम आदमी का मामला होता तो उसकी एफआइआर भी हो जाती, लेकिन गृहमंत्री के रिश्‍तेदार के भी मामले में शामिल होने की वजह से पुलिस को दर्जनों तहरीर देने के बाद उन लोगों को कोतवाली से भगा दिया जाता है। जबकि पुलिस इन्‍हीं नेताओं के साथ बैठकर चाय-नाश्‍ता करती है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक व समर्थकों पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली किशोरी के पिता की संदिग्‍ध हाल में मौत

25 अक्‍टूबर से सीएम आवास के बाहर लगा रही चक्‍कर

महिला ने कहा कि उन लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं बचे है। 24 तारीख को घर में उसकी बेटी ने जहर खा लिया था। जिसके बाद वो लोग 25 तारीख को लखनऊ आएं हैं। तब से उसकी बेटियां रोज प्रार्थना पत्र दे रहीं हैं, लेकिन यहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दिन वो लोग सीएम आवास के पास ही रहती हैं, शाम को उनको सिविल अस्‍पताल भगा दिया जाता है। इन हालात में जान देने के सिवा उनके पास और कोई चारा नहीं बचा है। सत्‍ताधारी पार्टी के लोगों पर महिला द्वारा इतने संगीन आरोप लगाने के बाद अब लखनऊ से लेकर रायबरेली तक हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें- दबंगों से परेशान बुजुर्ग महिला ने नेत्रहीन पति के साथ की विधानसभा के सामने आत्‍मदाह की कोशिश, हड़कंप


एएसपी ईस्‍ट सर्वेश्र कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई की जा रही है। इस बारे में रायबरेली पुलिस से भी बात की गयी है। फिलहाल महिला को इलाज के सिविल अस्‍पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें- RSS कार्यकर्ता को बचाने में लगी पुलिस तो महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्‍मदाह का प्रयास