किसान-मजदूर की आत्‍महत्‍या पर प्रियंका ने कहा, यूपी के सीएम की मैपिंग में इनके लिए जगह नहीं

मैपिंग

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बुंदेलखंड में किसान-मजदूर की आत्महत्या व हाल ही में सामने आए फर्जी शिक्षिका मामले को लेकर शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में चार किसानों और श्रमिकों की आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार मैपिंग की बात कर रही है।

प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया पर ट्वीट कर योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि, बुंदेलखंड में पिछले एक हफ्ते में चार किसानों और मजदूरों ने आत्महत्या कर ली। इसमें वे प्रवासी मजदूर भी थे, जो बाहर से लौटे थे। लखनऊ में बैठे यूपी के सीएम और अधिकारी रोज मैपिंग करवाने की बात कर रहे हैं। दुख की बात है कि उनके मैप में इन किसानों और प्रवासी मजदूरों की जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें- 11 लाख प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, CM योगी ने साइन किया एमओयू

वहीं एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते कहा कस्तूरबा विद्यालय की नियुक्तियों में घोटाला सामने आने के बाद तो शिक्षा विभाग में अन्य घोटालों की परतें खुलने लगी। अब परिषदीय विद्यालयों में फर्जी नियुक्तियों का मामला। नियुक्तियां 2018 में हुईं। दो साल तक ये सब चलता रहा। सच सामने आना चाहिए कि नहीं?

बता दें कि प्रियंका गांधी किसानों, प्रवासी मजदूरों व शिक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर ही योगी सरकार को कटघरे में खड़ी करती रहतीं हैं। इससे पहले उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए की गईं तमाम घोषणाएं कोरी साबित हुई हैं। एक तरफ एक बेरोजगार महिला के नाम पर 25 फर्जी शिक्षक भर्ती हैं, नकल गिरोह के जरिए शिक्षक भर्ती में अयोग्य लोग एंट्री ले रहे हैं। लेकिन एमए, बीएससी, बीएड किए लोग मनरेगा में काम करने को मजबूर हैं। ये जमीनी हकीकत है।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, दूसरे राज्यों को मैनपावर चाहिए तो पहले मुझसे लेनी होगी परमिशन