आरयू वेब टीम। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को जेडीयू कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मालूम हो कि गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद से जेडीयू में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चा लगातार की जा रही है।
हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ”मैं यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आया था। मैं उनका धन्यवाद करने आया था कि उन्होंने डीजीपी के रूप में मुझे अपने कर्त्तव्यों की सेवा करने की पूरी आजादी दी।”
बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने उनसे राजनीतिक दल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ”अभी तक मैंने चुनाव लड़ने पर कोई निर्णय नहीं लिया है।” उन्होंने कहा कि ”मैं अब स्वतंत्र नागरिक हूं। कहीं भी किसी से भी मिलने जा सकता हूं।”
यह भी पढ़ें- सुशांत केस: जांच के लिए मुंबई पहुंचे पटना SP सिटी को क्वारेंटाइन करने पर CM नीतीश ने कहा, जो हुआ वो सही नहीं
मालूम हो कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय की कार में जेडीयू का झंडा लगा था। इसके बाद से लगाये जा रहे कयास को और बल मिला कि वे आज जेडीयू को ज्वाइन कर सकते हैं।
इससे पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने भी वीआरएस लेने के बाद गृह जिले बक्सर जाने और चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। पहले भी आइपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर गुप्तेश्वर पांडेय चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन, उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नौकरी ज्वाइन करने का आग्रह किया। इसके बाद सेवा की दूसरी पाली शुरू की।