आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। साथ ही योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छह जिलों में कोविड टीकाकरण का ड्राई रन हो रहा है। पांच जनवरी को यह पूरे प्रदेश में होगा और मकर सक्रांति के आसपास टीकाकरण की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।
मख्यमंत्री ने आगे कहा कि, “सामूहिक प्रयास से हम प्रदेश में कोरोना को परास्त करने के करीब हैं। सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में कोरोना नियंत्रण के सबसे अच्छे परिणाम के चलते डब्लूएचओ को सराहना करने को मजबूर होना पड़ा। योगी ने कहा, “दो माह पूर्व कोरोना के 68000 से अधिक एक्टिव पॉजिटिव केस थे, जो आज की तारीख में 13000 पर आ गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर सबसे बेहतर 97 प्रतिशत और मृत्यु दर एक प्रतिशत के आसपास है। जल्द ही हम इस महामारी पर जीत हासिल कर लेंगे।
दरअसल आज मुख्यमंत्री ने गोरखपुर कलेक्ट्रेट परिसर में बहुमंजिला अधिवक्ता भवन (कलेक्ट्रेट मुख्यालय व तहसील सदर में नवीन अधिवक्ता चैंबर्स) का शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि 2016 में हवाई सेवा के सर्वे में कहा गया कि गोरखपुर से महज छह पैसेंजर मिलेंगे। हमने इसे खारिज किया।
आज गोरखपुर से आठ शहरों के लिए लाइट सेवा है। वायुसेवा विकास में सहयोगी बन रही है। द्रुत विकास के लिए पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के साथ ही सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 1947 के बाद से 2017 तक प्रदेश में सिर्फ 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज थे, तीन साल में हमने 30 नए राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने शुरू किए। गोरखपुर और रायबरेली में एम्स के साथ ही वाराणसी में एम्स जैसा संस्थान बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- PGI व KGMU समेत लखनऊ के छह अस्पतालों में किया गया कोरोना का ड्राई रन वैक्सीनेशन टेस्ट
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर कलेक्ट्रेट और सदर तहसील के लिए नौ करोड़ आठ लाख 48 हजार रुपये की लागत से बनने वाले अधिवक्ता चैंबर्स का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की सभी तहसीलों में सुविधायुक्त अधिवक्ता चैंबर्स बनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत गोरखपुर से हो रही है।
योगी ने कहा कि ये चैंबर सिर्फ अधिवक्ताओं के लिए नहीं बन रहे, बल्कि ये आम आदमी के लिए न्याय पाने का मंच बनेंगे। यह वास्तव में सबसे पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के कार्य का शुभारंभ है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिवक्ता वादकारी के हितों के प्रति प्रतिबद्ध रहें।