आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अलीगढ़ सहित प्रदेश भर से आए कश्मीरी छात्रों के समूह से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में बात की। साथ ही सीएम ने छात्रों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
छात्रों ने आज लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पांच, कालीदास मार्ग पर सीएम से मुलाकात की। इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि वो सभी छात्रों का स्वागत करते हैं, और उन्हें खुशी है कि आप सभी छात्रों से संवाद का मौका मिला। दूसरे राज्यों के छात्रों से बातचीत करना राज्य की बेहतर छवि के लिए जरूरी है।
वहीं योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि दूसरे राज्यों और विदेश से यूपी में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों से संवाद स्थापित किया जाए। साथ ही उन्हें स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं का समाधान भी समय से किया जाए।
यह भी पढ़ें- हर गरीब को शासन की योजनाओं से आच्छादित कर पूरा किया दीन दयाल का सपना: योगी
उन्होंने कहा कि इसके दो कारण थे, एक तो इन छात्रों को पढ़ाने के लिए इनके माता-पिता फीस के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और दूसरा वो विश्वास के कारण छात्रों को यूपी भेजते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तो राज्य स्तर पर मेरी और जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि इन छात्रों से संवाद स्थापित किया जाए और उनकी समस्याओं को सुलझाया जाए और उन्हें सुरक्षा दी जाए।
योगी ने कहा कि हमारा राज्य भले ही भिन्न है, यहां संस्कृति भले ही भिन्न है, लेकिन आखिरकार आप सभी हमारे बच्चे हैं। मुझे खुशी है कि आज जम्मू-कश्मीर के छात्रों के साथ संवाद शुरू हुआ है। आप सभी अपने मुद्दे बना किसी हिचक के मेरे सामने रख सकते हैं। हो सकता है कि आपकी कुछ समस्याएं हों, लेकिन आप बेझिझक उसे मेरे सामने रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- CM योगी का निर्देश, बाढ़ व अतिवृष्टि से मृत्यु होने पर आश्रितों को दी जाए 24 घंटे में आर्थिक मदद
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कई समस्याएं सिर्फ तभी शुरू होती हैं, जब कोई बातचीत नहीं होती। संवाद के अभाव में गंभीर समस्याएं जन्म लेती हैं। बातचीत से कई मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं और चीजें बेहतर होती हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आपके कई मुद्दे हों, जिन पर हम केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करें और उन्हें सुलझाएं। कुछ ऐसी भी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें हमें जम्मू-कश्मीर प्रशासन से बातचीत कर उन्हें सुलझाना हो।
योगी ने छात्रों से कहा कि आपको मुझसे बातचीत करने में किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मुझसे की गई कोई भी बात बाहर नहीं जाएगी। आप उत्तर प्रदेश में अगर किसी स्थानीय मुद्दे से जूझ रहे हैं तो उसे हम सुलझाएंगे। मैं खुद समस्या सुलझने तक मॉनीटर करूंगा।