आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। दस फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके लिए सभी पार्टियां भी प्रत्याशियों का ऐलान कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस ने 41 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की।
कांग्रेस ने गुरुवार की सुबह 41 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इन 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को टिकट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने दूसरी सूची के जरिए जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, वह हैं शामली, मुजफ्फरनगर, खतौली, कैराना, थाना भवन, बागपत, सरधना, मेरठ, धौलाना, मोदी नगर, डिबई, खुर्जा है।