आरयू वेब टीम। कोरोना के ताजा मामलों में सोमवार को मामूली राहत दर्ज की गई। पिछले कई दिनों से लगातार चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को यह संख्या तीन लाख 66 हजार के पार रही। वहीं मरने वालों के आंकड़ो में भी थोड़ी कमी दिखी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान इस संक्रमण 3,53,818 लोग ठीक हुए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,66,161 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 हो गया। वहीं इस दौरान 3,53,818 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,86,71,222 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,45,237 है।
इसी अवधि में 3,754 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गयी है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 82.39 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.53 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।
यह भी पढ़ें- देश में फिर आए चार लाख से ज्यादा कोरोना केस, 24 घंटे में 4092 संक्रमितों की गईे जान
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 12357 घटकर 6,18,070 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 60,226 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 4407818 हो गयी है, जबकि 572 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 75,849 हो गया है।