आरयू वेब टीम। देश में कोरोना की तीसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। मनोरंजन जगत के भी कई सितारे लगातार कोरोना की जद में आते जा रहे हैं। अब फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मधुर भंडारकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मधुर भंडारकर ने खुद अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने कोरोना की दोनों डोज ली है, लेकिन इसके बाद भी उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर कहा कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने कोरोना की दोनों वैक्सीन ली थी, लेकिन हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं। मैंने खुद को क्वारेंटाइन कर लिया है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वह अपना टेस्ट जरूर कराएं। कृपया सुरक्षित रहें और कोविड 19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें।’
प्रोड्यूसर प्रियदर्शन भी कोरोना संक्रमित
वहीं फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर प्रियदर्शन भी आज ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। प्रियदर्शन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल प्रियदर्शन के स्वास्थ्य को लेकर कोई और अपडेट नहीं आया है। 64 साल प्रियदर्शन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी कई हिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें- कपूर परिवार पर Corona का कहर, अर्जुन, अंशुला, रिया व करण बुलानी कोविड पॉजिटिव
मधुर भंडारकर व प्रियदर्शन से पहले भी कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले महेश बाबू, स्वरा भास्कर, मिथिला पालकर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, करीना कपूर खान, रिया कपूर, करण बूलानी, अमृता अरोड़ा, सीमा खान सहित कई सितारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इन सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी।