आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसके खौफ से आत्महत्या करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। ऐसा ही ताजा मामला रविवार को एक बार फिर दिल्ली से सामने आया है। जहां कोरोना संदिग्ध मरीज ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संदिग्ध मरीज एम्स के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया।
घटना से अस्पताल में हड़कम मच गया। मरीज के कूदने से उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल से कूदने वाले मरीज की जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। उसे संदिग्ध मानकर 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें- कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
आज सुबह मरीज आत्महत्या करने के लिए तीसरी मंजिल पर चढ़ गया। जब वह तीसरी मंजिल से कूदा तो वह अस्पताल की पहली मंजिल पर डले टिन शेड पर जा गिरा। इसके बाद वह जमीन पर गिरा जिससे उसका पैर टूट गया है। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।
घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांंव फूल गए। डॉक्टरों ने आनन-फानन में उसका उपचार शुरु किया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं डॉक्टरों का ये भी कहना है कि वह कोरोना के संक्रमण के चलते काफी डरा हुआ था, जिस कारण उसने आत्महत्या कर जान देने की कोशिश की।