कोरोना के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्‍महत्‍या

संक्रमित युवक ने दी जान
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं इसे लेकर लोगों अवसाद का शिकार हो रहे हैं। इस बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के एक संदिग्‍ध मरीज ने बीती रात सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है।

मामला दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का है जहां एक शख्स को एयरपोर्ट अधिकारी कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित के रूप में अस्‍पताल लाए थे और उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया गया था। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शख्स का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था, लेकिन संदिग्‍ध मरीज ने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। 35 वर्षीय युवक हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था। जिसके बाद बीती रात उसे सफदरजंग अस्पताल में लाया गया था।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित

जानकारी के अनुसार मूल रूप से पंजाब का रहने वाले चरणजीत सिंह सिडनी से एयरइंडिया की फ्लाइट से लौटा था और एयरपोर्ट पर था उसे सिरदर्द की शिकायत के बाद ही कोरोना संदिग्‍ध मानते हुए एयरपोर्ट से सीधे सफदरजंग भेजा गया था। वह पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था।

बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस के 166 मामले सामने आ चुके हैं। देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। वहीं कई लोग अभी भी कोरोना वायरस के संदिग्ध के तौर पर देखे जा रहे हैं। देश में अब तक कोरोना से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। ये मौत दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में हुई थी। ये सभी पीड़ित उम्रदराज थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लखनऊ में मसाज सेंटर व स्‍पॉ पार्लर भी किए गए बंद