आरयू वेब टीम। दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने भारत में अपने पैर पसार लिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए आकंड़े के अनुसार अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,529 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए शनिवार शाम बताया कि पिछले 24 घंटों में 1035 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं।
वहीं कोरोना से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है। देश में 586 कोविड-19 समर्पित अस्पताल और एक लाख से अधिक आइसोलेशन बेड और 11,500 आइसीयू बेड हैं।
15 अप्रैल तक 8.2 लाख मामले आते सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाता तो कोविड-19 के मामले 41 फीसद बढ़ जाते, फलस्वरूप 15 अप्रैल तक 8.2 लाख मामले सामने आते। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के मामलों में 1035 की वृद्धि हुई और 40 मरीजों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- #COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्य सरकारों को निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाने व थूकने पर लगाएं रोक
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने आज एक पत्र में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है, जहां वे अस्पतालों और क्वारंटीन में काम कर रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 110, गुजरात में 19, मध्य प्रदेश में 33, पंजाब में 11, दिल्ली में 14, तमिलनाडु में आठ, तेलंगाना में नौ, आंध्र प्रदेश में छह, कर्नाटक में छह, पश्चिम बंगाल में पांच, जम्मू-कश्मीर में चार, उत्तर प्रदेश में चार, हरियाणा में तीन, राजस्थान में तीन, केरल में दो, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिसा में एक-एक मौत हुई है।