आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना और क्राइम के मामलों को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आज कहा है कि यूपी में महिलाएं बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, उत्तर प्रदेश हत्या, बलात्कार व कोरोना से दहला है।
आज एक घटना का जिक्र करते हुए लल्लू ने मीडिया से कहा कि लखीमपुर खीरी में ऑनलाइन फार्म भरने गयी छात्रा के साथ बलात्कार और जघन्य हत्या की घटना ने योगी सरकार के रामराज्य की कलई खोल दी है। यूपी अब बलात्कारियों और अपराधियों का हब बन चुका है।
हमला जारी रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के साथ रोज हो रही हिंसा, बलात्कार, गैंग रेप, हत्या, उत्पीड़न की घटनाएं साफ इशारा करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और प्रदेश बलात्कारियों का अड्डा बन चुका है।
हाल के दिनों में हुई अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए लल्लू ने पत्रकारों से कहा है कि लगातार हो रही घटनाओं से साबित होता है कि महिलाओं को सुरक्षा देने में योगी सरकार पूरी तरह विफल है।
साथ ही लल्लू ने कोविड-19 के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। यही कारण है कि इस महामारी की भयावहता को देखते हुए उच्च न्यायालय को भी संज्ञान लेना पड़ा और प्रदेश के मुख्य सचिव को आड़े हाथों लेते हुए कोरोना के रोकथाम की कार्ययोजना तलब की है।
यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर कांग्रेस ने स्कूल की फीस माफी व शिक्षकों कि आर्थिक सहायता के लिए उठाई मांग