प्रदर्शन कर कांग्रेस ने स्‍कूल की फीस माफी व शिक्षकों कि आर्थिक सहायता के लिए उठाई मांग

बच्चों की स्‍कूल फीस
प्रदर्शन करते कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट झेल रहे अभिभावकों, शिक्षक व अधिवक्‍ताओं के लिए शुक्रवार को कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय के पास प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते लोगों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के कारण लाखों मध्यम आय वर्ग के अभिभावकों को अपने बच्चों की स्‍कूल फीस जमा कराने में दिक्कत हो रही है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि प्रदर्शन करने के साथ ही आज एडीएम के माध्‍यम से ज्ञापन राज्‍यपाल को भेजा गया है। जिसमें मांग की गयी है कि प्रदेश में संचालित यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं अन्य बोर्डों के छात्रों की पिछले चार महीने की फीस माफ की जाये। साथ ही इन शिक्षण संस्थानों में कार्यरत मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सरकार से कम से कम आठ हजार रूपये प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाये। अभिभावकों को अनावश्‍यक दबाव से बचाने के लिए नए साल की पाठ्य पुस्तकों व ड्रेस में बदलाव न किया जाये।

मुकेश चौहान के अनुसार कांग्रेस ने मांग की है कि यूपी के विभिन्‍न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे वकीलों की आमदनी भी इस कोविड-19 महामारी में लाकडाउन के चलते नगण्य हो गयी। ऐसे में उन्हें सरकार द्वारा कम से दस हजार रूपये महीने के हिसाब से सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान की जाये।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का गंभीर आरोप, “अपराधियों की जगह, विरोधियों को निपटाने में लगी है योगी सरकार”

इसके अलावा मांग की गयी है कि मध्यम वर्ग के ऐसे परिवार जिन्हें न तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है न ही सरकार की अन्य पेंशन आदि योजनाओं का लाभ मिला है और उनकी वार्षिक आमदनी दो लाख रूपये से कम है ऐसे लोग जिन्होने मकान, वाहन या अन्य बुनियादी जरूरतों के लिए लिया है, उनकी चार महीने की ईएमआइ या मनरेगा मजदूरों के मानदेय के बराबर 20 हजार रूपये तक की रकम माफ करके उनको इस कोविड-19 महामारी में आयी बेकारी से सरकार द्वारा राहत दिलाई जाये।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: होटल के कमरें में प्रेमी ने कांटे से गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्‍या कर खुद भी दी जान, कुछ घंटे पहले ही पिता ने युवक पर दर्ज कराई थी FIR

प्रदर्शन के दौरान मुकेश सिंह चौहान के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पार्षद मोहम्‍मद हलीम, डॉ. शहजाद आलम, इस्लाम अली, आरबी सिंह, राजेंद्र शुक्ला, प्रदीप सिंह, जगदीश बाल्मीकि, सुशील तिवारी, सोनू पंडित, शाहिद अली, केके आनंद,  अशोक उपाध्याय, संजय कश्यप, प्रभाकर मिश्रा व रंजीत कुमार के अलावा कांग्रेस के अन्‍य कार्यकर्ता मौजूद रहें।