तीन बच्‍चों की हत्‍या मामले में राज्‍यपाल से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, मुआवजे व हाई कोर्ट की निगरानी में कि जांच की मांग

सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव
राजभवन में राज्य्पाल को ज्ञापन सौंपने के लिए जाता कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मिर्जापुर के लालगंज इलाके में हुई तीन बच्‍चों की हत्‍या के मामले में शनिवार को कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍यपाल अनंदीबेन पटेल से मुलाकात की।

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता अराधना मिश्रा मोना के नेतृत्‍व में राज्‍यपाल से मुलाकात करते हुए प्रतिनिधमंडल ने तीन बच्‍चों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ ही मामले की जांच हाई कोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की है।

साथ ही प्रतिनिधमंडल ने राज्‍यपाल से कहा है कि बिना हाई कोर्ट की निगरानी के घटना की निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में अराधना मिश्रा के अलावा वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, यूपी कांग्रेस प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, कांग्रेस कमेटी के मिर्जापुर के जिला उपाध्‍यक्ष अशोक उपाध्याय व कांग्रेस नेता भारतेंदु यादव शामिल थे।

यह भी पढ़ें- LDA के भ्रष्‍टाचारी बने योगी सरकार का सिरदर्द, गायब फाइलों व कम्‍प्‍यूटर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ समेत इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने की CM से कठोर कार्रवाई की मांग

आज राज्‍यपाल से मुलाकात से पहले शुक्रवार को ललितेश पति त्रिपाठी के नेतृत्‍व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बच्‍चों के परिजनों से भी मिर्जापुर में मुलाकात करते हुए उनका हाल जाना था।

बताते चलें कि मिर्जापुर के लालगंज इलाके के जंगल में बेर खाने गए तीन नाबालिग चचेरे भाइयों का अगले दिन दो दिसंबर को बंधी के पास शव मिला था। तीनों चचेरों भाइयों की निर्ममता से हत्‍या की गयी थी। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में रोष व्‍याप्‍त है। पुलिस फिलहाल हत्‍यारों को तलाशने की बात कर ही है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, “यूपी बना रेप प्रदेश, कौन से ग्रह पर चल रहा मिशन शक्ति”